सीतापुर, अगस्त 20 -- रामपुर मथुरा/तंबौर, संवाददाता। बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद जिले के गांजरी इलाके में बहने वाली घाघरा नदी के जल स्तर में 20 सेमी का इजाफा होने के बाद गांजरी इलाके के बाशिंदे संभावित बाढ़ को लेकर सहम उठे हैं। उधर शारदा नदी द्वारा कटान शुरू किए जाने के बाद गांजरी इलाके के बाशिंदों के दिलों की धड़कनें एक बार फिर तेज हो गई हैं। बीते सालों की बाढ़ की विभीषिका को देखने वाले गांजरी इलाके के लोग एक बार फिर बाढ़ से होने वाली तबाही की कल्पना मात्र से ही सिहर उठे हैं। रामपुर मथुरा। विकास खंड की ग्राम पंचायत सुकुलपुरवा के कुन्ना पुरवा और रामरूप पुरवा के लगभग 40 घर घाघरा नदी में समा गए हैं। सुकुलपुरवा गांव का कंपोजिट विद्यालय किसी भी वक्त घाघरा में समा सकता है। घाघरा नदी के किनारे बसे शुकुलपुरवा गांव के कुन्ना पुरवा का अस्तित्...