रामपुर, मई 7 -- रामपुर। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच बुधवार को युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों की मॉक ड्रिल होगी। गृह मंत्रालय ने देश के 244 जिलों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया है। हालांकि इसमें रामपुर का नाम नहीं है। बरेली और मुरादाबाद को शामिल करते हुए मॉक ड्रिल कराने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, एहतियातन जिला प्रशासन भी बुधवार को मॉक ड्रिल कराएगा। गृह मंत्रालय द्वारा मॉकड्रिल कराए जाने के आदेश हैं। बुधवार को होने वाली इस गतिविधि के लिए प्रशासनिक स्तर पर अभी कोई गाइड लाइन या दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं मगर डीएम जोगिंदर सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में अपने अधीनस्थों के साथ बैठक करके इस गतिविधि के लिए तैयारियों को पुख्ता रखने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। मॉकड्रिल में सायरन बजाकर ब्लैक आउट य...