कन्नौज, दिसम्बर 20 -- कन्नौज,संवाददाता। साल 2016 में हुए बहुचर्चित बुलंदशहर गैंगरेप कांड में आरोपियों सलीम बावरिया, जुबैर और परवेज को दोषी करार दिए जाने के बाद एक बार फिर जिले के तिर्वा क्षेत्र में इनका नाम चर्चा में आ गया है। खासकर तिर्वा क्षेत्र के गांव रामपुर बिनौरा में रहने वाले लोगों के जेहन में उस दौर की खौफनाक यादें ताजा हो गई हैं, जब इस डेरे की दहशत कई वर्षों तक पूरे इलाके पर हावी रही। हालांकि सलीम की जेल में मौत हो चुकी है। वहीं पुलिस ने सख्ती के बाद साल 2017 में अन्य लोग डेरा छोड़कर ये लोग कहीं और चले गए।स्थानीय लोगों के मुताबिक वर्ष 2010 के आसपास यहां आकर बसे इन घुमंतू लोगों से पूरा इलाका सहमा रहता था। हालात यह थे कि इनके डेरे के आसपास से गुजरने में भी ग्रामीण डरते थे। अपराध की आशंका और आपराधिक गतिविधियों की चर्चा के चलते गांव ...