रामपुर, जून 8 -- शाहबाद-रामपुर-बाजपुर राज्य राजमार्ग पर चौड़ीकरण के लिए 9 करोड़ और जारी हो गए हैं। इसमें पांच करोड़ रुपए की राशि से शाहबाद से रामपुर और 4 करोड़ रुपए रामपुर से बाजपुर के बीच काम होगा। यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाले शाहबाद-रामपुर-बाजपुर स्टेट हाई-वे पर चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम चल रहा है। इसके लिए पिछले माह दो करोड़ रुपए जारी किए गए थे। अब शासन ने 9 करोड़ रुपए जारी किए हैं। अब तक कई टुकड़ों में करीब बत्तीस करोड़ रुपए जारी हो चुका है। चौड़ीकरण के बाद रोड की चौड़ाई दस मीटर हो जाएगी। अभी तक यह सात मीटर ही चौड़ा है। गौरतलब है कि रोड पर लंबे समय पहले यह काम मंजूर हो चुका था। लेकिन वन विभाग की एनओसी न मिल पाने के कारण काम शुरू नहीं हो सका। जिसके चलते पिछले वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग ने पैसा वापस भेज दिया था। अब वन वि...