गंगापार, जनवरी 21 -- सिसई सिपाह ब्लॉक बहरिया में आयोजित राना कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को तीन अहम मुकाबले खेले गए। क्वार्टर फाइनल और सुपर क्वार्टर फाइनल मैचों में जीत दर्ज कर रामपुर प्रतापगढ़ ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला किराव और परवेज इलेवन रामपुर प्रतापगढ़ के बीच खेला गया। किराव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट खोकर 79 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर की टीम ने सात ओवर में छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। रामपुर के सद्दाम मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा क्वार्टर फाइनल हसीब इलेवन और अरहान इलेवन के बीच हुआ। हसीब इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाए। जवाब में अरहान इलेवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अरहान इ...