भभुआ, नवम्बर 23 -- पेज चार की खबर रामपुर प्रखण्ड में पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही अवैध कटाई वृक्ष की अवैध कटाई करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज रामपुर,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में हरियाली व स्वच्छ वातावरण बनाएं रखने के लिए वन विभाग द्वारा 20 वर्ष पूर्व पौधा लगाएं गए हैं। जो इन दिनों वृक्ष हो गया है। इन वृक्षों पर असमाजिक तत्वों की नजर लग गई है। जिसका परिणाम की अपने चंद स्वार्थ के लिए धड़ल्ले से काट रहे हैं। अगर इस प्रकार वृक्षों की कटाई होता रहा तो सरकार द्वारा चलाई जा रही हरियाली योजना पर ब्रेक लग सकता है। जबकि इन वृक्षों की सुरक्षा को लेकर वनपाल व वनरक्षी रखें गए हैं। आप को बता दें कि नौहटा वन क्षेत्र में करीब 20 किमी पूर्व, पश्चिम भाग में व 30 किमी उत्तर, दक्षिण दिशा में फैला हुआ है। क्षेत्र में हरियाली बनाए रखने के लिए वन विभाग द्वा...