भभुआ, सितम्बर 19 -- भभुआ, कुदरा, रामपुर प्रखंड के दो दर्जन गांव के लोग आते-जाते हैं पथ से करीब 10 किमी. लंबी इस सड़क का सात साल पहले कराया गया था निर्माण (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की सोन उच्च स्तरीय नहर से निकली गंगारपुर-कझार सड़क बदहाल होने लगी है। यह सड़क रामपुर, भभुआ, कुदरा प्रखंड के गंगापुर, टेटिहां, चन्रोदेयां, करिगाईं, बड़कागांव, बनौली, कुकुड़ा, नावाडीह, मोहनडड़वा, पइयां, कझार सहित दो दर्जन गांवों को जोड़ती है। गंगापुर, चन्रोदेयां, बड़कागांव, मोहनडड़वा सहित कई गांवों के पास सड़क में गड्ढे बन गए हैं। इस पथ से 20 हजार आबाद प्रभावित हो रही है। गंगापुर के शंकर राम, अयोध्या यादव, टेटिहां के रामाश्रय पाठक, चन्रोदेयां के पहलवान तिवारी, करिगाईर्ं के प्रमोद सिंह बताते हैं कि तीन प्रखंडों को जोड़नेवाला गंगापुर-कझार पथ के बदहाल होने से ग्र...