भभुआ, सितम्बर 15 -- इसी सड़की से दुर्गावती जलाशय परियोजना भ्रमण करने जाते हैं सैलानी रामपुर प्रखंड के दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों को इस पथ से होता है आवागमन (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बगही से सबार जाने वाला लिंक पथ बदहाल हो गया है। यह पथ एक किमी. लंबा है, जिसमें जगह-जगह गड्ढे उभर गए हैं। बारिश होने पर इन गड्ढो में पानी हो जाता है। गिट्टी भी उखड़कर बिखर रही है। ऐसे में राहगीरों को इस पथ से आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पथ की मरम्मत कराने के लिए विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। सबार का बंटी जायसवाल, बबलु सिंह, सुरेश पासवान, लोहदी के शोभनाथ दुबे, ठकुरहट के बबलु पांडेय, विक्रमा पांडेय ने बताया कि पांच-छह साल पहले इस पथ का न...