बदायूं, फरवरी 23 -- बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव दबतोरी में शनिवार को रामपुर पुलिस द्वारा एक मिठाई की दुकान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान स्थानीय चौकी पुलिस भी रामपुर पुलिस के साथ थी। रामपुर पुलिस ने मिठाई की दुकान पर काम करने वाले एक युवक समेत गांव के दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर हत्या का आरोप है। मिठाई की दुकान पर काम करने वाला युवक रामपुर जिले का रहने वाला है और हत्या के एक मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर रामपुर ले गई है। दबतोरी चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवक रामपुर में एक हत्या के मामले में वांछित थे। पुलिस को आरोपियों की तलाश थी। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रामपुर पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्...