भभुआ, जून 9 -- सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अस्पताल में लगाया गया था शिविर खून, एचआईवी, ब्लड शुगर, हेमोग्लोबिन, यूरिन की जांच की गई (पेज तीन) रामपुर एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर सोमवार को सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाया गया, जिसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों से आईं 210 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक जय प्रकाश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में शिशु के दिल की धड़कन, उसके मूवमेंट की तथा गर्भवती महिलाओं के खून, एचआईवी, ब्लड शुगर, हेमोग्लोबिन, यूरिन आदि की जांच की गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षित प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को आयरन, शुक्रोज का इंजेक्शन दिया गया। आयरन, फोलिक एसिड क...