लखीसराय, जून 13 -- चानन, निज संवाददाता। रामपुर पावर ग्रिड में तोड़फोड के साथ ही विद्युत एसडीओ के गाड़ी पर हमला व मारपीट को लेकर चानन थाना में 09 नामजद सहित कुल 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है। विद्युत कनीय अभियंता रवि कुमार के लिखित आवेदन पर चानन थाना कांड संख्या 69/25 के तहत सरकारी कार्य में बाधा डालने, पदाधिकारियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है। कनीय अभियंता द्वारा दिए आवदेन में कहा गया कि 12 जून 2025 को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चानन रामपुर के अंतर्गत रामपुर-मननपुर फीडर में सुबह 07 बजे तकनीकी कारण से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया था, अन्य फीडरों से विद्युत आपूर्ति किया जा रहा था, तभी मननपुर-रामपुर के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा ग्रिड में घूसकर दोनों ऑपरेटर राजेश कुमार एवं रामविलास कुमार के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू ...