रामपुर, जनवरी 28 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 12 फरवरी को होगा। इसके लिए जिला मुख्यालय पर मंडप सजेंगे। योजना के अंतर्गत 1300 से अधिक गरीब बेटियों के विवाह संस्कार को कराए जाने की तैयारी में विभाग जुटा हुआ है मगर निकायों में आवेदन के सत्यापन में हीलाहवाली की जा रही है। शहर नगर पालिका में 1627 और स्वार ब्लाक में 844 आवेदन सत्यापन के लिए लंबित पड़े हैं। समाज कल्याण विभाग को इस वित्तीय वर्ष में तीन हजार गरीब कन्याओं की शादियां कराने का लक्ष्य मिला। इसमें से 1653 शादियां कराई जा चुकी हैं। अब शेष लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल ने बीते दिनों वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा बैठक की थी। समीक्षा के दौरा...