भागलपुर, जून 14 -- कहलगांव प्रखंड के ग्राम कचहरी रामपुर में रिक्त उप सरपंच के पद के लिए शुक्रवार को ट्रायसम भवन में निर्वाचन की प्रक्रिया हुई। पर्यवेक्षक एडीएम विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह भागलपुर की देखरेख में चुनाव कराया गया। उप सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। गुप्त मतदान में प्रवीण ठाकुर सात मत लेकर विजयी हुए। निकटतम प्रत्याशी श्रीकांत मंडल को पांच मत मिले। वहीं एक मत रद्द हुआ तो एक वोटर अनुपस्थित थे। बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि चुनाव के पश्चात निर्वाचित उपसरपंच को प्रवीण ठाकुर को प्रमाण पत्र देते हुए शपथ दिलयी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...