शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- कृभको नगर स्थित फर्टिलाइज़र ग्राउंड पर रविवार को डॉ. गौर हरी सिंघानिया टी-20 उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें रामपुर ने शाहजहांपुर को 25 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। मैच का मुख्य अतिथि कृभको फर्टिलाइज़र के प्रशासनिक हेड हितेश कुलश्रेष्ठ रहे। टॉस जीतकर रामपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन बनाए। शाहनवाज राणा ने 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि रिज़वान हाजी ने 16 रन जोड़े। शाहजहांपुर की ओर से कप्तान मनोज यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। नईम और निज़ाकत ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहजहांपुर की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। इरफ़ान ने 30 रन और अनुज गुप्ता ने 21 रन का ...