लखीसराय, दिसम्बर 30 -- बड़हिया, निज संवाददाता। नगर स्थित जगदंबा स्पोर्टिंग फील्ड (बड़का मैदान) में जेएनएससी के आयोजकत्व में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा मुकाबला सोमवार को वीवीसी रामपुर और बाढ़ के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बाढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। बाढ़ की ओर से सौरभ कुमार ने 28 गेंदों में 34 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। रामपुर ने महज 6 ओवरों में दो विकेट खोकर 93 रन बनाते हुए मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में अभय कुमार और शेखर कुमार की अहम भूमिका रही। शेखर ने 13 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि अभय कुमार ने मात्र 16 गेंदों मे...