रामपुर, दिसम्बर 20 -- लगभग तीन माह से राजकीय बाल गृह शिशु सदन में रह रहे बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों ने उसके परिवार से मिलवाया है। शनिवार को बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालक को उसकी नानी के सुपुर्द किया गया है। 19 अगस्त 2025 को थाना जीआरपी को चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ पर बालक लावारिस हालत में घूमता मिला था। पूछताछ के दौरान बालक ने अपना नाम सूरज बताते हुए जानकारी दी थी कि उसकी मां उसे बाजार में छोड़ गई थी। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन लखनऊ द्वारा बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष भेजा गया। मगर बालक के परिवार का पता नहीं चलने पर उसे अस्थायी आश्रय हेतु राजकीय बाल गृह लखनऊ में रखा गया। मगर 30 सितम्बर 2025 को अधीक्षिका राजकीय बाल गृह लखनऊ द्वारा सूरज को राजकीय बाल गृह शिशु सदन रामपुर में प्रवेश दिलाया गया। रामपुर बाल गृह में निरंतर काउसिलिं...