मऊ, जुलाई 13 -- दोहरीघाट। नेपाल के बैराजों से सरयू नदी में लगातार पानी छोड़े जाने से जलस्तर तेज से बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर में 45 सेमी की बढ़ोत्तरी हुई है। नदी इस समय खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 1.70 मीटर नीचे बह रही है। नदी की पूरी धारा रामपुर धनौली गांव के सामने तट से सीधे टकरा रही और बैकरोलिंग कर रही है। इससे कटान का खतरा बढ़ गया है, तो वहीं तटबंध पर रखे गए मिट्टी के ढेर नदी में कटकर गिर रहें है, जिसे देख ग्रामीण कटान की संभावना को लेकर चिंतित नजर आ रहें है। उधर, तटवर्ती गांवों में बाढ़ की आशंका से ग्रामीण परेशान है। सरयू के जलस्तर पर नजर डाले तो गौरीशंकर घाट पर मीटर गेज पर नदी खतरा बिंदु से 69.90 मीटर के सापेक्ष 1.70 मीटर नीचे बह रही है। गौरीशंकर घाट पर सरयू का जलस्तर शनिवार को 67.75 मीटर रहा, जबक...