औरंगाबाद, जून 10 -- भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण को लेकर मंगलवार को कुटुंबा थाना क्षेत्र के रामपुर देवरिया गांव में पुलिस और किसानों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। किसानों ने निर्माण कार्य का विरोध करते हुए पोकलेन मशीन के आगे लेटकर काम रुकवा दिया। उनकी मांग है कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन ने निर्माण शुरू करने की कोशिश की थी। शुरुआत में किसानों की अनुपस्थिति में पोकलेन मशीन से हल्का समतलीकरण किया गया। जैसे ही किसान मौके पर पहुंचे, उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया। सीओ चंद्र प्रकाश और कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षवयर सिंह ने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने फिलहाल निर्माण कार्य को रोक ...