साहिबगंज, अप्रैल 22 -- साहिबगंज। गंगा नदी थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा में नदी किनारे पानी में सोमवार को लावारिश अवस्था में अज्ञात महिला का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जूट गई है। गंगा थाना प्रभार प्रभारी फुलेश्वर कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगा।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लाश काफी पुराना होने की वजह से सदर अस्पताल से मेडिकल बोर्ड ने उसे पोस्टमार्टम के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज भेज रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...