मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- नागराज शिव मंदिर रामपुर तिराहे में कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ सदर ब्लाक प्रमुख पति अमित चौधरी ने फीता काटकर किया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में शिव मंदिर परिसर मैं 28 वे कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ हुआ। जहां पर शिवभक्त कांवड़ियों के लिए भोजन, स्नान, विश्राम आदि की व्यवस्था की जाती है। मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख पति अमित चौधरी ने कहा कि सावन माह में भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाती है, हरिद्वार से लाखों कांवडियां गंगाजल लेकर आ रहे है, हमें उनकी सेवा करने का सौभाग्य मिल रहा है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। इस दौरान भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष मामेश.ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, रामभूल ठाकुर, प्रदीप पुंडीर, बबली राणा, संजय पुंडीर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...