रिषिकेष, अक्टूबर 2 -- उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने 02 अक्टूबर 1994 गोलीकांड को आंदोलन के इतिहास का सबसे क्रूर और जख्म देने वाला दिन बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन आंदोलनकारियों के त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतिफल है। गुरुवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यकम में राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के लिये आंदोलनकारियों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जायेगा। पृथक राज्य आंदोलन में मातृशक्ति की विशेष भूमिका रही है। शहीदों के सपनों को साकार करने में सरकार भी तत्परता के साथ कार्य कर रही है। श्रद्धांजलि सभा में भगवान बद्री विशाल से सभी पितरों को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थन...