मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहाकांड से जुड़े सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी मामले में सीबीआई द्वारा दूसरे गवाह को कोर्ट में दोबारा गवाही के मामले में बचाव पक्ष व अभियोजन ने कोर्ट में बहस की। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 19नवम्बर की तिथि नियत की है। शुक्रवार को सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी मामले में कोर्ट में सुनवाई एडीजे कोर्ट नम्बर 9 में चल रही है। उत्तराखंड संघर्ष समिति के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग वर्मा ने बताया कि सोमवार को सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी मामले में कोर्ट में दूसरे गवाह को दोबारा गवाही के लिए पेश के लिए बचाव पक्ष व अभियोजन द्वारा बहस की गयी है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 19 नवम्बर की तिथि नियत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...