मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- रामपुर तिराहाकांड से जुड़े सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी मामले में कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट में सुनवाई के लिए गत पांच दिसम्बर की तिथि नियत की है। सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में सीबीआई द्वारा मुकदमों से संबंधित पत्रावली की दाखिल की गयी फोटो कापी पर बचाव पक्ष ने अपनी आपत्ति दाखिल की। बचाव पक्ष ने कहा कि सीबीआई पत्रावली की मूल कापी कोर्ट में दाखिल करें। सीबीआई ने कोर्ट में बहस करते हुए अपना पक्ष रखा। बुधवार को कोर्ट में मामले में सुनवाई नही हो सकी। उत्तराखंड संघर्ष समिति के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग वर्मा ने बताया कि मामले में सुनवाई के लिए पांच दिसम्बर की तिथि नियत की है। वही सरकार बनाम एसपी मिश्रा व ब्रज किशोर मामले में पांच दिसम्बर को सुनवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...