गोपालगंज, अप्रैल 29 -- शिविर के दौरान लाभार्थियों को आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, और योजना से जुड़ी शर्तों के बारे में बताया गया शिविर के दौरान ही ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदनों की प्रारंभिक जांच की गई और कई आवेदकों के कागजात का किया गया स्वीकृत गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के रामपुर टेंगराही गांव में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के चयन और जागरूकता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और योजना की जानकारी प्राप्त की। मुखिया अजीत राय ने बताया कि जिन लोगों के पास अब तक पक्का मकान नहीं है या जिनके मकान अत्यधिक जर्जर अवस्था में हैं, उन्हें इस योजना के तहत नया आवास बनाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। शिविर के दौरान लाभार्थियों को आवेदन प्रक्रिय...