गोपालगंज, मई 27 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। जादोपुर थाने के रामपुर टेंगराही दियारा क्षेत्र में गंडक नदी के किनारे लावारिस हालत में रखी गई 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। इनमें यूपी निर्मित 280 बोतल शराब शामिल है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गंडक नदी के रास्ते दियारे में शराब की एक बड़ी खेप लाई गई है। तत्काल टीम गठित कर छापेमारी की गई। मौके से तस्कर फरार हो गए। लेकिन, लावारिस हालत में शराब के कार्टन बरामद कर लिए गए। छापेमारी के बाद आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी ली गई, लेकिन तस्करों का कोई सुराग नहीं मिला। मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उधर, उत्पाद वि...