रामपुर, दिसम्बर 9 -- सर्दी की आहट के साथ ही बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इन दिनों सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज काफी आ रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी है। यहां पर सुबह नौ बजे से ही पर्चा काउंटर के बाहर मरीजों की लाइन लगी है। वहीं चिकित्सकों के कक्ष के बाहर और पैथोलाजी लैब पर भी काफी संख्या में मरीज पहुंचे थे। चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों बुखार और गले में संक्रमण के मरीज बढ़े हैं। साथ ही सीने मे संक्रमण के मरीज भी सामने आ रहे हैं। ऐसे मरीजों को सर्दी से बचाव करने की सलाह दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...