रामपुर, सितम्बर 16 -- जिला अस्पताल में ईएनटी सर्जन न होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। हर रोज ईएनटी विभाग में 20 से 25 मरीज पहुंचते हैं मगर इनको बिना उपचार के वापस लौटना पड़ता है। मंगलवार को जिला अस्पताल में ईएनटी को दिखाने आए प्रदीप ने बताया कि सप्ताह भर से उनके कान में दर्द बना हुआ है। नजदीकी सीएचसी पर विशेषज्ञ चिकित्सक न होने पर वह जिला अस्पताल में दिखाने आए तो यहां पता चला कि ईएनटी का कोई डाक्टर नहीं है। इस प्रकार की समस्या से हर रोज मरीज परेशान हो रहे हैं। सीएमएस का कहना है कि जल्द ही ईएनटी की तैनाती होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...