बेगुसराय, मई 11 -- बखरी, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर चौरी के समीप रविवार को दिल दहला देने वाली घटना में 51 वर्षीय योगेंद्र मुखिया की डूबने से मौत हो गई। मृतक रामपुर वार्ड संख्या 16 निवासी स्व. जागेश्वर मुखिया का पुत्र है। वह मजदूरी कर अपने छह सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर करीब 12 बजे मक्खाचक पानी टंकी के आगे रामपुर चौरी के पास बने एक गहरे गड्ढे में कुछ बच्चे नहा रहे थे और आपस में शरारत कर रहे थे। बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित योगेंद्र ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पानी से बाहर निकाला। इस दौरान वह स्वयं गहरे पानी में फंस गया और डूबना लगा। काफी देर तक वह जब पानी से बाहर नहीं आया, तो बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। वहीं पास में कपड़ा धो ...