किशनगंज, दिसम्बर 2 -- किशनगंज, संवाददाता सदर थाना पुलिस ने रविवार की देर रात रामपुर चेकपोस्ट पर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक कार से 1 किलो 400 ग्राम सोने के जेवरात जब्त किए हैं। बरामद सोने की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान मिलिंद सामंतो, निवासी कोलकाता के रूप में हुई है। हिरासत में लिया गया व्यक्ति व्यापारी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह सोना कोलकाता से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था। जांच के दौरान सोने के परिवहन से जुड़ा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोना और वाहन को जब्त कर लिया। मामले की सूचना तुरंत आयकर विभाग को दी गई, जिसके अधिकारी कटिहार से किशनगंज पहुंच गए ...