जहानाबाद, जून 6 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय गांव के पिछड़ा वर्ग टोले में बिजली के नंगा तार को हटाकर कवर तार लगाए जाने पर उमेश प्रसाद सिंह, मनोज शर्मा, रोहन चंद्रवंशी, जितेंद्र कुशवाहा, देव कुमार कुशवाहा एवं हरेंद्र शर्मा ने पूर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को बधाई दी है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सात- आठ वर्षो में बिरजू रविदास, बिमलेश कुशवाहा समेत अन्य आधे दर्जन लोगों की जान इस लुंज पुंज में बिना कवर के विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने कई बार तार को दुरुस्त करने के साथ ही कवर तार लगवाने की मांग विद्युत विभाग के पदाधिकारियों की थी। लेकिन आश्वाशन के सिवा कुछ भी नहीं मिलता। पूर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के द्वारा जिलाधिकारी कुमार गौरव से उक्त गांव में कवर तार लगवाने...