उन्नाव, नवम्बर 9 -- उन्नाव। ब्लॉक औरास के उप्रावि रामपुर गढ़ौवा में पाचं प्रमुख प्रोजेक्ट्स का वीडियो शूट यूनिसेफ टीम द्वारा किया गया। विद्यालय का चयन उद्यमिता विकास केंद्र में प्रशिक्षक प्रदीप वर्मा के उत्कृष्ट प्रदर्शन और विद्यालय की सक्रिय एवं सुव्यवस्थित एलबीडी लैब के आधार पर हुआ। लैब को बेहतर स्वरूप देने के लिए शिक्षक प्रदीप वर्मा और शिक्षक इंद्रपाल द्वारा 20 हजार रुपए विद्यालय हित में स्व-वित्त पोषित योगदान किया गया, जिसे टीम ने सराहा। शूट किए गए प्रोजेक्ट्स में टेलीस्कोप निर्माण, मापांकन के लिए उपयोगी उपकरण निर्माण, पीवीसी पाइप से बुक स्टैंड, शू-रैक एवं न्यूज़ पेपर स्टैंड, विद्यालय और गांव का हैंड-ड्राउन मानचित्र, बिना विद्युत के सब्ज़ियों को सुरक्षित रखने हेतु सोलर ड्रायर डिवाइस शामिल रहे। इनमें प्रदीप वर्मा ने पीवीसी मॉडल, मापांकन...