उन्नाव, नवम्बर 26 -- उन्नाव। औरास के मैनीभावा खेड़ा स्टेडियम में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में रामपुर गढ़ौवा विद्यालय ने लगातार पांचवीं बार ओवरऑल ब्लॉक चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। रामपुर को ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी के साथ स्वर्ण व रजत पदक बांटे गए। बच्चों की प्रतिभा से एक बार फिर यह उपलब्धि हासिल होने पर शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, शशि देवी, रमनजीत कौर, इंद्रपाल ने कहा यह उपलब्धि बच्चों की मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है। बालिका वर्ग में खुशी ने कुल छह स्वर्ण पदक अपने नाम किए। मानसी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शॉटपुट और डिस्कस में दो स्वर्ण, लंबी कूद में रजत पदक जीता। बालक वर्ग में शुभम ने शॉटपुट और डिस्कस में स्वर्ण, जबकि 6 सौं मी. दौड़ में रजत जीता। बीईओ औरास संजय शुक्ला बच्चों के उत्साहवर्धन को मौजूद रहे।

हिंद...