खगडि़या, मई 28 -- गोगरी। एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर ग्राम कचहरी में मंगलवार को सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सरपंच नूर आलम ने की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सप्ताहिक जनता दरबार में कुल दो नये मामले आए सभी दोनों मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई। वही उपस्थित ग्राम कचहरी के पंच सदस्य एवं कर्मी द्वारा रामपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि मुर्तजा राही के निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। ग्राम कचहरी में सरपंच नूर आलम, मुखिया कृष्णानंद यादव व पंचायत समिति चंदा मिश्रा ने उनके कार्यकाल को याद किया। किए गए विकास कार्य की सहराना की। उन्होंने कहा कि उनके निधन से पंचायत को बहुत बड़ी क्षति हुई है। हमलोगों ने एक मार्गदर्शन देने वाले अभिभावक...