ललितपुर, दिसम्बर 21 -- तालबेहट,संवाददाता। 'बिजली बिल राहत योजना 2025' को सफल बनाने के लिए बिजली विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में चेकिंग के दौरान विभागीय टीम पर गांव के लोगों ने पथराव कर दिया। जान बचाकर किसी तरह लोग बचकर निकल भागे। पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 'बिजली बिल राहत योजना 2025' के तहत बकाएदारी अदा करने के लिए विभागीय आला अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चला रखा है। अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें गांव-गांव दस्तक देकर बकाएदारों से सम्पर्क करके योजना से अवगत करवा रही है। बावजूद इसके पंजीकरण नहीं करवाने वालों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे विभागीय राजस्व बढ़ाया जा सके। इस क्रम में विद्युत उप केंद्र में तैनात जेई किशन शुक्...