सुल्तानपुर, फरवरी 19 -- चांदा, संवाददाता चांदा क्षेत्र के रामपुर गांव ने कृषि विभाग की मण्डी अपनी दुर्दशा पर आसु बहा रही है। बनने के बाद एक दिन भी यहां मण्डी नहीं लग सकी। बसपा सरकार में क्षेत्र के किसानों के हित के लिए रामपुर गांव में एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब का निर्माण कृषि विभाग द्वारा कराया गया था। जिस पर किसानों की सब्जियों व फसलों की विक्री होनी थी। परन्तु विभाग की लापरवाही कहें की अन्य लोगों की। निर्माण के बाद से आज तक एक भी दिन यहां पर मण्डी नही लगी। लाखों की लागत से हुए इस निर्माण में बर्तमान समय में आवारा पशुओं व आराजक तत्वों का आराम गाह बना हुआ है। आखिर विकास के नाम पर कई लाखो रूपये खर्च के बाद इन जगहों पर विभाग की नजर क्यों नही पड़ती है। आखिर जब ऐसे निर्माणों में कुछ नहीं होना रहता है, तो इतने रूपये खर्च करके सरकारी धन का दुर्प्...