भागलपुर, अक्टूबर 5 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत स्थित मड़ुआनाथ मंदिर में शनिवार अहले सुबह चार बजे गांव के ही एक युवक ने दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दानपेटी के अंदर रखे कुछ जेवरात की भी चोरी हुई है। प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि वह मंदिर परिसर में सोया हुआ था तभी एक युवक वहां पहुंचा और उसे जगाकर मंदिर से भागने को कहा। चोर ने बोला उसका दोस्त आने वाला है मंदिर से भागो। युवक डर से सहम गया और मंदिर से अपने घर चला गया। इस बीच मौके का फायदा उठाकर चोर ने मंदिर के अंदर रखी दानपेटी को तोड़ डाला और उसमें जमा श्रद्धालुओं के चढ़ावे की नकदी और कुछ जेवर लेकर फरार हो गया। सुबह जब आसपास के ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पूरे इलाके में घटना की चर्चा शुरू हो ...