गोपालगंज, फरवरी 23 -- -मृतक गोपालपुर थाना क्षेत्र के करवतहीं गांव का निवासी था -घटनास्थल से पुलिस ने बरामद की गई एक साइकिल फोटो कैप्शन:3 गोपालपुर के करवतहीं गांव में मृतक के शव पहुंचने के बाद रोते-बिलखते परिजन कुचायकोट। एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर खरेया स्थित गंडक नहर के समीप ताड़ के पेड़ के पास से शनिवार को बरामद युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के करवतहीं गांव निवासी विश्वामित्र प्रसाद के रूप में हुई है। घटना को लेकर स्थानीय चौकीदार रेयाजुद्दीन के बयान पर पुलिस ने यूडी (अप्राकृतिक मृत्यु) केस दर्ज किया है। परिजनों के मुताबिक विश्वामित्र प्रसाद शुक्रवार शाम घर से निकले थे और देर रात तक वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार देर शाम शव की पहचान होने के बाद प...