अमरोहा, जनवरी 7 -- जोया स्थित द आर्यंस क्रिकेट अकादमी में चल रहे जसवंत सिंह (साहब) अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार का मैच रामपुर क्रिकेट अकादमी व हसनपुर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। हसनपुर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। 40 ओवर में 201 रन बनाए। तरुण पोसवाल 62 व भास्कर ने 60 रनों की पारी खेली। रामपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से हर्ष यादव ने तीन व कुलदीप एवं लकी ने दो-दो विकेट लिए। रामपुर क्रिकेट अकादमी ने मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। शौर्य पंत ने 62 व हर्ष यादव ने 46 रन की महत्व्पूर्ण पारी खेली। हसनपुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से यश कोहली ने तीन विकेट लिए। मैच का मैन ऑफ-द-मैच अमरोहा के कन्वीनर अमन लिट ने रामपुर क्रिकेट अकादमी के हर्ष यादव को दिया जबकि कोच चमन सिंह ने मैच आफ-द-फाइटर का पुरस्कार हसनपुर क्रिकेट...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.