हमीरपुर, दिसम्बर 13 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे के रहमानियां खेल ग्राउंड में चल रहे अखिल भारतीय खेल महोत्सव के अंतिम फेज में शुरू हुए ऑल इंडिया हांकी टूर्नामेंट मे शनिवार को दो सेमीफाइनल मुकाबला खेले गए। पहला सेमीफाइनल गोंडा और रामपुर के मध्य खेला गया। जिसमें गोंडा ने 7-2 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि नेहा फैजी एवं उनके पति फ़ैज़ अहमद का कमेटी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। जिसमे गोंडा ने रामपुर को 7-2 बड़े अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश पा लिया। दूसरा सेमीफाइनल इटारसी और बनारस के मध्य खेला गया, जिसमे इटारसी ने शुरू में ही अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए पहले क्वार्टर के मिनट में पहला गोल दागकर मुकाबला का रूख अपने तरफ़ मोड़ लिया। इसके बाद 22...