रामपुर, अक्टूबर 31 -- रामपुर। आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती है। हर कोई लौह पुरुष को याद कर रहा है। सरकारी तौर पर तमाम कार्यक्रम होंगे। रामपुर वालों के लिए यह जानकर खुशी होगी कि आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की सक्रियता ने नवाबों की रियासत का विलय कराया था। इतिहासकारों की मानें तो सरदार पटेल न होते हो 1949 में भी रामपुर आजाद न हुआ होता। रामपुर के इतिहासकारों की मानें तो जब भारत आजाद हुआ उस समय वह कई छोटी-छोटी रियासतों में बंटा हुआ था, जिनको एक साथ लाने का श्रेय सरदार बल्लभ भाई पटेल को जाता है। उन्होंने आजादी के ठीक पूर्व कई राज्यों को भारत में मिलाने के लिए कार्य शुरू कर दिया था। उनको भारत के राजनीतिक एकीकरण के पिता के रूप में भी जाना जाता है। आज भारत वर्ष के हर एक हिस्से में तिरंगा लहराया जाता है जिसका पूरा श्रेय उन्...