अररिया, फरवरी 9 -- मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निर्माण प्रक्रिया में तेजी, अधिकारियों की चहलकदमी तेज मेडिकल कॉलेज निर्माण स्थल पहुंचकर एसडीओ ने लिया नापी कार्य का जायजा लिया। मुखिया प्रतिनिधि, ग्रामीणों के साथ सीओ, आरओ, अमीन आदि सीमांकन कार्य में रहे जुटे सीमांकन व सर्वे के बाद होगा टेंडर, फिर शुरू होगी प्रक्रिया: एसडीओ 20 एकड़ 60 डिसमल चिह्नित जमीन पर चार अरब से बनेगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल अररिया, वरीय संवाददाता जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर रामपुर कोदरकट्टी में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निर्माण प्रक्रिया में तेजी आ गयी है। चार अरब से भी अधिक की राशि से 20 एकड़ 60 डिसमल चिह्नित जमीन पर बनने वाली मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निर्माण को लेकिन जिलेवासियों में जहां खुशी है वहीं प्रशासनिक चहलकदमी भी तेज हो गयी है। शनिवार को क...