सीवान, सितम्बर 11 -- पंडाल के ऊपर कैलाश पर्वत पर विराजेंगे भगवान शिव नवरात्र करीब आने के साथ मूर्ति व पंडाल निर्माण में आ रही तेजी फोटो संख्या - 3 कैप्शन - भगवानपुर के नया बाजार रामपुर कोठी में इसी लुक में दिखेगा पूजा पंडाल। भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। जैसे-जैसे शारदीय नवरात्र करीब आ रहा है, वैसे-वैसे प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की मूर्तियां बनाने व पूजा पंडाल निर्माण कार्य में तेजी देखी जा रही है। नवरात्र शुरू होने में अब महज दस दिन शेष रह गए हैं। पूजा समितियां पूजा की तैयारी में जोरशोर से जुटी हैं। मूर्तिकार भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वहीं पंडाल बनाने वाले पंडाल को आकर्षक लुक देने में लगे हैं। प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर नया बाजार रामपुर कोठी में श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में इस बार बाबा वैजनाथ धा...