भभुआ, दिसम्बर 2 -- जेपी व पटेल चौक पर जाम लगने पर इसी मार्ग से गुजरती हैं गाड़ियां स्कूल वाहन, छात्र व आम राहगीर हो रहे परेशान, दुर्गंध से हाल बेहाल (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। चैनपुर-भभुआ मार्ग को जोड़ने वाली रामपुर कॉलोनी की मुख्य सड़क पर मवेशी बांधे जा रहे हैं। इससे राहगीरों और चालकों को परेशानी हो रही है। शहर की यह महत्वपूर्ण सड़क वीआईपी कॉलोनी से होकर शिवाजी चौक पर मिलती है, जिससे प्रतिदिन हजारों वाहन आवाजाही करते हैं। लेकिन, रामपुर कॉलोनी के सामने पशुपालकों द्वारा पशु बांध दिए जाने और सड़क पर मवेशियों के बैठ जाने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी जेपी चौक व पटेल चौक पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है, तब इसी सड़क से होकर अन्य वाहनों को लेकर चालक गुजरते हैं। ऐसे में स्कूल बस, ऑटो, एंबुलेंस सहित आम वाह...