भभुआ, जून 13 -- मनरेगा मजदूरों का सरकार पर करीब 5 करोड़ रुपए बकाया है मजदूरी पैसे के अभाव में दो सांझ का भोजन जुटाने में होने लगी है परेशानी (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के 7500 मनरेगा मजदूरों को 22 अप्रैल से मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इन मजदूरों का सरकार पर करीब 5 करोड़ रुपए बकाया है। मजदूरी का भुगतान नहीं होने से इनकी माली हालत खराब होने लगी है। बकरीद पर्व सादे में मनाना पड़ा। दुकानदार उधार नहीं दे रहे हैं। दो सांझ का भोजन इंतजाम करना मुश्किल होने लगा है। ऐसे में कुछ मजदूर इस योजना में काम करने से दूरी बनाने लगे हैं। वह दूसरी जगह काम की तलाश कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना वर्ष 2006 में शुरू हुई थी। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय मजदूरों को अधिक से अधिक काम अपने क्षेत्र में मिलें, ताकि उनका ...