भभुआ, मई 16 -- गृह कार्य पूरा करने में हो रही है परेशानी, दूसरे के किताब से पढ़ रहे बच्चे रामपुर के विद्यालयों में नामांकित 12242 में से 9360 बच्चों को दी किताबें (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पढ़नेवाले 2882 बच्चों को पाठ्य पुस्तकें नहीं मिल सकी हैं। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे बच्चे विद्यालयों से मिले गृह कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वह विद्यालय में दूसरे बच्चों की किताब से पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। कोई वैसी कक्षा नहीं है, जिसमें नामांकित सभी बच्चों को किताबें मिली हो। शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 12242 बच्चे नामांकित हैं। लेकिन, 9360 बच्चों को देने के लिए ही किताबें मिल सकी हैं। यानी 2882 बच्चे विद्यालयों में बिना प...