भभुआ, अक्टूबर 13 -- (पेज तीन) रामपुर। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 225 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। बेलांव थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष चंद्र प्रभा ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 225 लोगों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें वैसे लोग शामिल हैं, जिनके द्वारा इलाके में अशांति फैलाने की आशंका जाहिर की गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। जीविका दीदी को मतदान करने का दिलाया संकल्प भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर पंचायत में सोमवार को जीविका परियोजना के प्रखंड समन्वयक चंदन कुमार द्वारा विधानसभा चुनाव के...