भभुआ, जून 13 -- भारत माला परियोजना से एक्सप्रेस-वे का किया जाना है निर्माण किसानों से जमीन अधिग्रहण करने के लिए कराई जा रही मापी (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। केन्द्र सरकार की अति महत्वपूर्ण भारत माला परियोजना के तहत बनने वाली एक्सप्रेस-वे प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरेगी। जिस मौजा में एक्सप्रेस-वे पथ का निर्माण किया जाना है, वहां के किसानों से भूमि अधिग्रहण करने के लिए मापी का कार्य किया जा रहा है। मापी के बाद विभाग पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इसके बाद जैसा निर्देश प्राप्त होगा, वैसी आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बात की जानकारी सीओ अनु कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि जिस मौजा में एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है, वहां के 783 किसानों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी। अकोढ़ी के 85, निसिझा के 2, टेटिहां के 22, बसिनी के 66, रामपुर के 91, बिजर...