रामपुर, अगस्त 20 -- 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद पदीय दायित्वों से मुक्त हुए स्वास्थ्य अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इनमें बड़ा नाम रामपुर में सीएमओ रह चुके डॉ. एसपी सिंह का है। 30 जून को वह 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सीएमओ पद से कार्यमुक्त हुए। इसके बाद भी स्वास्थ्य महकमे में उनकी दखल अंदाजी किसी से छिपी नहीं थी। लोगों के बीच में इस बात की काफी चर्चा थी। स्वास्थ्य विभाग के ही वाहन चालक ने उन पर सरकारी आवास खाली न करने सहित तमाम गंभीर आरोप लगाए थे। बारहाल, 18 अगस्त को जारी शासनादेश के अनुसार अब उनको गाजियाबाद के संयुक्त जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता रूप में जिम्मेदारी निभानी होगी। इसके अलावा जिला अस्पताल के सीएमएस रह चुके डा. एचके मित्रा अब मुरादाबाद जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। आर्थ...