रामपुर, अप्रैल 15 -- आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा की प्रान्तीय शाखा उत्तराखंड द्वारा रामपुर के वरिष्ठ साहित्यकार जितेन्द्र कमल आनंद की अध्यक्षता तथा डा. प्रभा पंत के मुख्य अतिथि और चार विशिष्ट अतिथियों डा. उमा शंकर साहिल, राम किशोर वर्मा, रणधीर प्रसाद गौड़ व प्रमेश लता पाण्डेय की उपस्थिति में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह और पुस्तक विमोचन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामपुर के वरिष्ठ साहित्यकार गुरु जितेन्द्र कमल आनंद को विशेष साहित्यिक सम्मान देकर सम्मानित किया गया । जबकि राम किशोर वर्मा, अनमोल रागिनी चुनमुन, शिव कुमार शर्मा चंदन, रवि प्रकाश, ओंकार सिंह विवेक व राजवीर सिंह राज को हिंदी साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी साहित्यकारों को प्रतीक चिन्ह, शॉल, पुष्प माला और विमोचित हुई दो पुस्तकों गीत शतक गीता व संस्कृत ...