रामपुर, जून 24 -- रामपुर/मुरादाबाद। बीते शनिवार की रात मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की एक बोगी में लावारिस हालत में मिला नवजात इन दिनों जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती है। ठीक होने के बाद यह बच्चा संभवतः रामपुर स्थित राजकीय शिशु सदन भेजा जाएगा। जहां पहले से 46 अनाथ बच्चे पल रहे हैं। इन्हीं में से एक चार साल का बच्चा अब कनाडा में एक परिवार की गोद में अपनी नई जिंदगी शुरू करने जा रहा है। इस साल रामपुर के इस शिशु सदन से तीन बच्चों को विदेशी दंपतियों ने अपनाया है। मुरादाबाद में ट्रेन से बरामद नवजात के मामले ने न सिर्फ सिस्टम की संवेदनशीलता को कसौटी पर रखा, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे लावारिस मिले बच्चों के लिए भी एक सुनहरा भविष्य संभव है। अगर सही समय पर देखभाल और संरक्षण मिले। रामपुर का राजकीय शिशु सदन इन बच्चों की ऐसी ही एक शरणस्थली है। ...